रुक जाएगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा, सरकार ने दिया 3 दिन का समय; करना होगा यह काम
मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश के लाभार्थियों को मंईयां सम्मान योजना का पैसा रुक सकता है। आधार सिडिंग के लिए लोगों को 3 दिन का समय दिया गया है।

झारखंड के लोगों के बैंक खाते की आधार सिडिंग नहीं हो पाने से अप्रैल महीने में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की राशि रुक सकती है। इसके लिए विभाग ने संबंधित लाभुकों को तीन दिनों का समय दिया है। इस बीच वे अपने बैंक एकाउंट का आधार सिडिंग करवा लें। ऐसा ना करने पर लाभार्थियों का पैसा रुक सकता है।
आधार सिडिंग हो जाने से अप्रैल महीने की राशि अन्य लाभुकों के साथ ही उनके खाते में डीबीटी से भेज दी जाएगी। मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को प्रति माह 2500 रुपए सामाजिक सुरक्षा कोषांग से उपलब्ध कराया जाता है। दरअसल, मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित लाभुक के बैंक खाते का आधार सिडिंग आवश्यक है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद अब तक जिले के करीब दस हजार लाभुकों के बैंक खाते का आधार सिडिंग नहीं हो सका है।
पंचायत स्तर पर जारी होगी लाभुकों की सूची : जिला सामाजिक कोषांग की ओर से बैंक खातों का अबतक आधार सिडिंग नहीं कराने वाले मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सूचना को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय व पंचायत सचिवालयों को भेज दी गई है। वहां सूची को सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया जाएगा। इससे संबंधित लाभुकों को समय रहते इसकी सूचना मिल सकेगी और वे तीन दिनों के भीतर आधार सिडिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।
यहां होगा आधार सिडिंग
आधार सिडिंग का काम जिले में कई जगहों पर होगा। इसमें अलग-अलग राष्ट्रीयकृत बैंक की स्थानीय शाखा एवं विभिन्न सीएसपी केंद्र शामिल हैं। यहां जाकर आधार सिडिंग करवाई जा सकती है।
एक बार राशि रुकने के बाद होगी परेशानी
विभागीय सूत्रों का कहना है कि आधार सिडिंग के अभाव में अगर किसी लाभुक के बैंक खाते में मंईयां सम्मान राशि नहीं जाती है तो उन्हें प्रखंड से जिला कार्यालय तक चक्कर लगाना पड़ सकता है। तकनीकी रूप से उस लाभुक के खाते में राशि भेजने के लिए थोड़ी परेशानी होगी।
तीन प्रखंडों में 49 फीसदी लाभुक
उधवा, बरहेट व बरहड़वा प्रखंड में आधार सिडिंग नहीं कराने वाले लाभुकों की सर्वाधिक संख्या है। तीनों प्रखंड को मिलाकर 4928 यानी करीब 49% लाभुकों ने अबतक बैंक खाते का आधार सिडिंग नहीं करवाया है। ऐसे में अप्रैल महीने से इनके बैंक खाते में राशि नहीं भेजी जा सकेगी।