Hindi Newsझारखंड न्यूज़lover hanged himself after going to girlfriend house after seeing her with someone else

प्रेमिका के घर जाकर फंदे से लटका आशिक, किसी और के साथ घूमते देख खुद को मार डाला

  • झारखंड में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के घर जाकर फांसी लगा ली। दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका के साथ मेला घूमना चाहता था। वह उसके साथ जात्रा देखना चाहता था। इसके लिए उसने दो टिकट भी खरीद ली थी।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, धनबाद, हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 09:21 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के घर जाकर फांसी लगा ली। दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका के साथ मेला घूमना चाहता था। वह उसके साथ जात्रा देखना चाहता था। इसके लिए उसने दो टिकट भी खरीद ली थी। मेले में जाकर उसने प्रेमिका के पास फोन किया। लेकिन वहीं प्रेमी ने उसे किसी और के साथ देखा। दोनों में विवाद भी हुआ। इसके बाद युवक प्रेमिका के घर पहुंचा और अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। यह धनबाद के टुंडी की घटना है।

पिछले छह महीनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मेले में जात्रा देखने प्रेमिका साथ नहीं गई तो आक्रोशित प्रेमी ने प्रेमिका के घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड निवासी प्रेमी टुंडी की रहने वाली युवती के साथ पिछले छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती वर्तमान में टुंडी में अपने नाना के यहां रह रही थी।

मेले में किसी और के साथ प्रेमिका को देखा

बताया जाता है कि युवक शनिवार को सोनबाद गांव में आयोजित मेले में संथाली जात्रा देखने की बात कहकर निकला। दो टिकट कटाकर प्रेमिका को भी आने के लिए फोन किया। तब प्रेमिका पहले ही किसी के साथ जात्रा देखने वहां मौजूद थी। बताया जाता है कि इसी जगह दोनों के बीच विवाद भी हुआ था।

प्रेमिका के घर जाकर फंदे से लटका आशिक

इसके बाद रविवार की सुबह दस बजे युवक प्रेमिका के घर पहुंचा व प्रेमिका से झगड़ा करने लगा। वह धान काटने गई प्रेमिका की नानी को बुलाने पर अड़ गया। जब प्रेमिका खेत से नानी को बुलाने गई तो युवक उसके ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रेमिका की नानी के घर पहुंचने पर युवक को घर के लकड़ी के कुंडी के सहारे फंदे से लटका देख हल्ला करने लगी। रस्सी काटकर उतारा। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी युवती व उसके स्वजनों ने टुंडी पुलिस को नहीं दी। रात को युवती ने मृतक युवक के स्वजनों को रोते हुए घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक युवक के स्वजनों ने गांव प्रधान दिलीप मुर्मू व पंडरी मुखिया केशर मुर्मू को दी। सभी सोमवार की सुबह आए व ग्रामीणों को साथ लेकर टुंडी थानेदार उमाशंकर को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर टुंडी थाना क्षेत्र के लुकैया गांव पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पुलिस ने प्रेमिका से घटना की जानकारी ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें