Hindi Newsझारखंड न्यूज़lover came to meet girlfriend with two friends villagers beat all three fined also

दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने तीनों को खूब पीटा; जुर्माना भी लिया

  • दक्षिणी टुंडी बेगनरिया गांव में एक युवक का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक अपने दो साथियों के साथ शनिवार को बेगनरिया गांव पहुंचा। प्रेमी शराब पीकर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, धनबादMon, 9 Sep 2024 10:13 AM
share Share

झारखंड के धनबाद में प्रेम प्रसंग में तीन लड़कों को गांव वालों ने पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई की। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। तीनों को थाना ला रहे थे परंतु स्थानीय मुखिया ने पंचायती कर मामले का निपटारा कर लेने की बात पुलिस से कही। इसके बाद पुलिस तीनों युवक को मुखिया के जिम्मे लगा कर लौट गई। घटना शनिवार की रात की थी। दिनभर पंचायती के बाद आर्थिक जुर्माना कर मामले का निष्पादन किया गया। यह दक्षिणी टुंडी के बेगनरिया गांव की घटना है।

दो दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी

दक्षिणी टुंडी बेगनरिया गांव में एक युवक का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक अपने दो साथियों के साथ शनिवार को बेगनरिया गांव पहुंचा। प्रेमी शराब पीकर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार अंधेरे में युवती के साथ बातचीत करते देख ग्रामीण भड़क गए और खदेड़कर करमाटांड के सोमरा किस्कू को पकड़ा।

प्रेमी के दो साथी शिवनाथ हांसदा और दीपचंद हासंदा भागने में सफल रहे। प्रेमी का पिता पहुंचा गांव वालों के साथ ग्रामीणों ने रात भर सोमरा को बांधे रखा। सुबह सोमरा के पिता किशुन किस्कू करमाटांड़ से 40-50 आदमी के साथ पहुंचे और अपने बेटे को निर्दोष बताया।

गांव वालों ने तीनों को खूब पीटा

लड़के के पिता ने कहा कि शराब पीने यहां आया था और अधिक नशा होने के कारण वह पकड़ा गया। उसका उस लड़की से कोई लेना देना नहीं था। उसके बाद वहां पंचायती बैठाई गई और रात को फरार दोनों युवक को भी लाया गया। पंचायती के दौरान ही जब बेगनरिया के लोग तीनों युवक की पिटाई करने लगे।

जुर्माना भी लिया

तब करमांटांड के लोगों ने विरोध किया और तब तक टुंडी पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। तब स्थानीय मुखिया ने अपने ऊपर जिम्मेवारी लेते हुए पंचायती कर मामले का निपटारा कराया। आर्थिक दंड के बाद मामला सलटाया गया। इस दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण थी, परंतु समय पर पुलिस पहुंच कर मामला शांत कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें