Hindi Newsझारखंड न्यूज़love triangle in ranchi lover killed another for girl in tusu mela

रांची में लड़की के लिए चाकूबाजी, आपस में भिड़े दो प्रेमी; एक की हत्या!

  • झारखंड के रांची में प्रेम त्रिकोण में हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक मेले में दूसरे प्रेमिका को दूसरे के साथ देख लेने पर युवक ने दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 16 Jan 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के रांची में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जमुआरी में प्रेम त्रिकोण में मंगलवार रात 25 वर्षीय युवक संदीप महतो की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। संदीप रांची के पिठोरिया का रहने वाला था। पुलिस ने हत्या में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक भी बरामद की है।

जमुआरी में टुसू मेला लगा था। प्रेमिका ने संदीप को मिलने मेले में बुलाया था। संदीप दो दोस्तों के साथ बाइक से मेला देखने पहुंचा। वहीं युवती के दूसरे प्रेमी संगम करमाली को सूचना मिली कि उसकी प्रेमिका मेले में आई है। वह जब प्रेमिका को ढूंढ़ रहा था, तभी चहारदीवारी के किनारे संदीप से बात करते प्रेमिका पर उसकी नजर गई। इसके बाद संगम ने संदीप को दोस्तों की मदद से एक पेड़ में बांधने के बाद चाकू से वार कर मृत समझ भाग निकला। इसके बाद उसे रिम्स में भती कराया गया, जहां मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया।

ने की सूचना मिली। तब वह भी अपने छह दोस्तों के साथ मेला पहुंच गया। रात में संदीप प्रेमिका के साथ मेले के बगल में एक चहारदीवारी के किनारे मिलने गया। इसी बीच प्रेमिका को ढूंढ़ते हुए संगम भी दोस्तों के साथ पहुंच गया। इसके बाद संगम ने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप को मफलर से एक पेड़ में बांध दिया। इसके बाद चाकू से संदीप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद उसे मरा समझ कर प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। जब घटना की जानकारी मेला समिति को मिली तब संदीप को सीएचसी अनगड़ा ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की रात दो बजे संदीप ने दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के मुख्य आरोपी अनगड़ा के चतरा निवासी संगम करमाली और उसके दोस्त कांटाटोली निवासी साहिल शाह समेत रांची भुइयांटोली के सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें