Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाMobile Fraud in Lohardaga Thief Escapes with Laborer s Phone

सब्जी तोड़ने के काम पर लगा मोबाइल ले उड़ा ठग

लोहरदगा के बगड़ू थाना क्षेत्र में मोबाइल ठगी का मामला सामने आया है। एक ठग ने तीन मजदूरों को सब्जी तोड़ने के लिए बुलाया और एक मजदूर का मोबाइल फोन लेकर भाग गया। मजदूर को बाद में ठगी का अहसास हुआ। खेत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 3 Sep 2024 05:51 PM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा बगड़ू थाना क्षेत्र में मोबाइल ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार मंगलवार अपराह्न एक ठग अपने साथ तीन मजदूरों को सब्जी तोड़ने की बात कह कर लाया और मजदूरों को काम पर लगा कर एक मजदूर सेन्हा थाना क्षेत्र के डुमरटोली निवासी सुखराम का मोबाइल फोन ले व्हाट्सअप्प करने का बहाना बना चलते बना। उसने मजदूर से कहा कि मालिक से सब्जी पैकिंग के लिए बोरी मांगनी है। जब बहुत देर के पश्चात बाइक सवार नहीं लौटा तब मजदूर को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। वहीं सब्जी खेत के मालिक आनन्दपुर निवासी सुलेमान अंसारी ने बताया कि उसके खेत मे लगे बैगन की फसल का सौदा युवक ने किया था और अपने साथ मजदूर लेकर आने और बैगन तोड़ कर ले जाने की बात कही थी। युवक मजदूरों को ले कर आया भी और पुनः बोरा लेकर आने की बात कहते हुए एक मजदूर का मोबाइल फोन भी लेकर चलता बना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें