लेबर कोड के खिलाफ श्रमिक संगठनों ने काला दिवस मनाया
आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस- एआईसीसीटीयू लोहरदगा के बैनर तले लोहरदगा में सोमवार को श्रमिक संगठनों ने समाहरणालय मैदान में काला दिवस मनाय
लोहरदगा, प्रतिनिधि। आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस-
एआईसीसीटीयू लोहरदगा के बैनर तले लोहरदगा में सोमवार को श्रमिक संगठनों ने समाहरणालय मैदान में काला दिवस मनाया। मजदूर नेता महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। महेश कुमार सिंह ने मौके पर कहा कि सेन्ट्रल ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त संघ के निर्णयों के आलोक में समाहरणालय मैदान में कथित कार्पोरेट निदेशित केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी और चार लेबर कोड के खिलाफ देशव्यापी काला दिवस मना रहे हैं।
न्यूनतम मजदूरी में कमी, काम के घंटे में बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था में कमी, काम करने की स्थिति में मैनेजमेंट की मनमानी, संगठन बनाने पर रोक, सामूहिक समझौते से मालिकों को सरकार के द्वारा छूट, हक नहीं मिलने पर भी हड़ताल पर रोक आदि सरकार के द्वारा मैनेजमेंट का पक्ष लेने में सहयोग कर रही है। यह सरासर अन्याय है। मनमाने कार्य और वेतन-भत्ते में कमी करने पर श्रम विभाग का निरीक्षण आवश्यक है। चार लेबर कोड द्वारा कानूनी- अधिकारों को खत्म करने की साजिशों का खिलाफत अतिआवश्यक है। मौके पर बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।