Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाLabor Union Meeting in Lohardaga Demands Fair Wages and Bonuses

बाक्साइट श्रमिक संघ की बैठक में बोनस पर चर्चा

बाक्साइट श्रमिक संघ झारखण्ड लोहरदगा जिला कार्य समिति की बैठक कृषि बाज़ार लोहरदगा में ईरनुस बेक की अध्यक्षता में हुई। इसमें तीन सितंबर को कंपनी को दिए

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 9 Sep 2024 03:00 PM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। बाक्साइट श्रमिक संघ झारखण्ड लोहरदगा जिला कार्य समिति की बैठक कृषि बाज़ार लोहरदगा में ईरनुस बेक की अध्यक्षता में हुई।

इसमें तीन सितंबर को कंपनी को दिए गए मांग पत्र की समीक्षा की गई। वक्ताओं ने कहा कि कंपनी आउटसोर्सिंग के जरिए मजदूरों से काम ले रही है, लेकिन उन्हें सिर्फ न्यूनतम मजदूरी और कोई दूसरी सुविधा नहीं दे रही है। महामंत्री रामचन्द्र गोप ने कहा कि 20 प्रतिशत बोनस की मांग की गई है, पर कोई भी ठेकेदार या कंपनी इसपर गंभीर नहीं है। जिससे श्रमिकों में काफी असंतोष है और आंदोलन का रास्ता ले सकते हैं।

बैठक में गुरदारी, कुजाम, चिरोडीह, अमतिपानी, सेरेंगदाग, पाखर, रिचुघुटा, टोरी के श्रमिक प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें