पेंशनरों को रेलवे यात्रा की सुविधा में कटौती न्यायोचित नहीं: महेश
लोहरदगा में झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज द्वारा मासिक मांग सभा का आयोजन किया गया। महासंघ के सचिव महेश कुमार सिंह ने पेंशनरों को रेलवे यात्रा की सुविधा में कटौती को गलत बताया और सरकार से नए वेतन आयोग का...
लोहरदगा, संवाददाता। झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज, जिला शाखा लोहरदगा द्वारा पेंशनर भवन में सोमवार को मासिक मांग सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव महेश कुमार सिंह ने कहा कि पेंशनरों को मिलनेवाली रेलवे यात्रा की सुविधा में कटौती न्यायोचित नहीं है। सरकारी नियमानुसार 50 प्रतिशत मंहगाई भत्ता हो जाने पर नया वेतन आयोग गठन कर नया वेतनमान देना है और जबतक नया वेतनमान नहीं लागू होता है,तबतक मंहगाई के अनुसार अंतरिम राहत दिया जाता है। यह नियम आजादी के समय से ही लागू है। अतः भारत सरकार यथाशीघ्र आठवां वेतन आयोग गठन कर नया वेतनमान-पेंशन की कार्रवाई की शुरूआत करे। देश के सभी राज्यों में कैशलेस बीमा तथा ओल्ड पेंशन लागू हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवमनी कुजूर ने की। इसमें काफी संख्या में पेंशनर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।