हिंडाल्को सीएसआर की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान किए गए
लोहरदगा में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गंगूपाडा गांव के आरडी साहू स्कूल में 25 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ वितरित की। कार्यक्रम की शुरुआत विक्रांत मुरलीधर खेड़कर ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन...
लोहरदगा, संवाददाता। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, लोहरदगा द्वारा संचालित बगडू हिल बाक्साइट खनन क्षेत्र अंतर्गत गंगूपाडा गांव के आरडी साहू स्कूल में 25 मेधावी छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भारतीय खान ब्यूरो रांची प्रक्षेत्र के वरीय सहायक नियंत्रक विक्रांत मुरलीधर खेड़कर ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को सहायता मिलने से प्रोत्साहित होंगे। यह हिंडालको सीएसआर द्वारा सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम में हिंडाल्को के लोहरदगा कलस्टर के महाप्रबंधक (खान) राजेश रंजन अंबस्था ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सफल होकर ही आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दिए।
कार्यक्रम में भूगर्भ विभाग के अधिकारी तापस गच्छायत, गौरी शंकर प्रसाद, सीएसआर अधिकारी भास्कर सिन्हा, विद्यालय प्रबंधन से सुबोध साहू, वीणा साहू, रानी कुमार, संगीता कुमारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।