नि:शुल्क सूकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
लोहरदगा में बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय नि:शुल्क सूकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। निदेशक सुरेश भगत ने प्रशिक्षियों को प्रमाण पत्र दिए और सूकर पालन को...
लोहरदगा, संवाददाता लोहरदगा में बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय नि:शुल्क सूकर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया। इस दौरान संस्थान के निदेशक सुरेश भगत ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कहा कि सूकर पालन एक अच्छा स्वरोजगार का साधन बनता जा रहा है। यह ऐसा व्यवसाय है, जिससे अच्छी आमदनी हो सकती है। आरसेटी निदेशक ने सभी प्रशिक्षुओं को बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण के दौरान सूकर पालन से संबंधित अनेक पहलुओं की जानकारी दी गई। सूकर के नस्ल, आवास, भोजन, बीमारी बीमा आदि साथ ही साथ बैंकिंग, उद्यमी व्यक्तियों की क्षमताएं, गुण, समस्या समाधान, समय प्रबंधन, रिस्क लेना आदि की भी जानकारी दी गई।
आरसेटी के संकाय सदस्य दीपक कुमार ने कहा कि आरसेटी द्वारा स्वरोजगार से संबंधित अनेकों निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद दो वर्षों तक आरसेटी द्वारा मार्गदर्शन भी किया जाता है। आने वाले समय में मोबाइल मरम्मत, दो चक्का वाहन मरमत, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग और मरम्मत जैसे प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। आरसेटी तक पहुंच बढ़ाने के लिए आरसेटी कॉल सेंटर का शुभारंभ किया गया है। जिसका टोल फ्री नंबर 18003098039 है। इस नंबर पर आरसेटी संबंधित जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।