Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाDistrict-Level Writing and Debate Competition Held in Lohardaga Schools

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

लोहरदगा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए निबंध लेखन, त्वरित कथन, वाद-विवाद और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 27 Sep 2024 09:26 PM
share Share

लोहरदगा, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान-डायट, लोहरदगा में शुक्रवार को जिला स्तरीय निबन्ध लेखन, त्वरित कथन, वाद-विवाद एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के चयनित वर्ग छह से आठ के विद्यार्थियों के लिए किया गया।

प्राचार्य अभिषेक बड़ाईक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन् प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा निर्णायक मंडली के सदस्यगण, नोडल शिक्षक एवं संकाय सदस्यों ने किया।

तमाम शिक्षकों और संकाय सदस्यों ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिताओं में लगातार भाग लेने को प्रेरित किया। कहा कि इससे व्यक्तित्व में निखार आता है एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। सफल छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

निर्णायक मंडली में सेवानिवृत शिक्षक रामकिशोर महतो, उपेन्द्र महतो एवं प्रो शमीमा खातून थीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार दास,रविशंकर कुमार, श्याम बिहारी महतो, विजय बैठा, महबूब आलम, ललिता कुमारी का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें