आसपास की स्वच्छता का भी ध्यान रखें--उप कमाण्डेन्ट
लोहरदगा बस स्टैंड पर सीआरपीएफ 158वीं बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया। एक घंटे तक चले इस अभियान में स्थानीय लोगों और स्वच्छता कार्यकर्ताओं...
लोहरदगा, संवाददाता। सीआरपीएफ़ 158वीं बटालियन, लोहरदगा के अधिकारियों-जवानों ने लोहरदगा बस स्टैंड पर शनिवार को स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के शुभारम्भ पर साफ-सफाई अभियान चलाया। लगभग एक घण्टे तक चले इस स्वच्छता अभियान में पूरे लोहरदगा बस स्टैंड में फैले पालिथीन, प्लास्टिक बाटल्स, अन्य कूड़ा-करकट और किनारों में उगी घास को काटकर साफ किया गया। इसमें स्थानीय लोगों और स्वच्छता कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
उप कमाण्डेन्ट-158 सुमित कुमार ने स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं है। जिस प्रकार हम अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, उसी प्रकार हमें एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने आसपास की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।