Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाAward Ceremony for Half-Yearly Exam Results at Sheela Agrawal Saraswati Vidya Mandir Lohardaga

लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने से सफलता मिलती है : मनोज

लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मनोज दास ने विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSun, 6 Oct 2024 02:43 AM
share Share

लोहरदगा, संवाददाता। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा के सभागार में शनिवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से की। मुख्य अतिथि के रूप में गुमला विभाग संघचालक मनोज दास, प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, परीक्षा विभाग की प्रमुख मधुमिता शर्मा, अभिभावक बंधु भगिनी, विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या और विद्यार्थी उपस्थित हुए। आगत अतिथियों का परिचय आचार्य प्रमेंद्र सिंह ने कराया। परीक्षाफल की घोषणा और पुरस्कार वितरण का कार्य परीक्षा विभाग प्रमुख मधुमिता शर्मा ने किया। कक्षाश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में जया मिश्रा और सुप्रिया घोषाल का सहयोग रहा।

मनोज दास ने कहा कि विद्यार्थियों को अर्जुन के जैसा अपने लक्ष्य पर ध्यान रखकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की आगामी परीक्षा की तैयारी में उनके अभिभावकों का भी योगदान आवश्यक है। अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ता और सतत स्वाध्याय से सफलता अवश्य मिलती है। लक्ष्य बनाकर सतत परिश्रम जारी रखें। मंच संचालन प्रमेंद्र सिंह ने किया। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें