Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsWoman Seeks Justice After Assault and Theft in Chandwa

महिला के साथ मारपीट को लेकर थाना में दिया आवेदन

चंदवा की अनिता देवी ने रामपुर बरेनी गांव में पति अनुज यादव के साथ घर में घुसकर मारपीट और छीनतई का आरोप लगाया है। 20 अक्टूबर को आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला किया और सोने के जेवरात छीन लिए। अनिता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 21 Oct 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on

चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रामपुर बरेनी गांव अनिता देवी पति अनुज यादव ने घर में घुसकर मारपीट व छीनतई करने का आरोप लगाते हुए चंदवा में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आवेदन में गांव के ही देवेंद्र यादव, लीलावती देवी, राजपति देवी व विजेंद्र यादव के खिलाफ मारपीट करने व छीनतई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि 20 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे उक्त सभी लोग लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे व दरवाजा तोड़कर मुझे व मेरी बेटी के साथ मारपीट की व धमकी देते हुए सोना के जेवरात को छीन लिया। भुक्तभोगी महिला ने चंदवा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले को लेकर आरोपी पक्ष के बिजेंद्र यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया, जिस कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें