Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsVHP Celebrates 60th Anniversary with Grand Festivities at Shri Ram Janki Temple in Bariatu

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का 60वां वार्षिकोत्सव संपन्न

बारियातू में श्री रामजानकी मंदिर परिसर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का 60वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष झूलन प्रसाद के नेतृत्व में इस उत्सव में कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 1 Sep 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

बारियातू। प्रखंड के श्री रामजानकी मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का 60वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। उत्सव विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष झूलन प्रसाद की अध्यक्षता में रविवार को मनाई गई। वार्षिकोत्सव में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, प्रांत सयोंजक रामप्रताप सिंह, मंत्री चंदन कुमार ने सयुंक्त रूप से भारत माता व ॐ और सरस्वती माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्जन कर किया। प्रांत सयोंजक रामप्रताप ने उपस्थित सनातनियो को बताया कि आज भारत में ही नही पूरे विश्व में विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रही है। सनातन धर्म की सुरक्षा, सेवा और संस्कारों को बनाए रखने के साथ आपसी समरसता कायम रखने के उद्देश्य से काम कर रही है। उत्सव में सभी अतिथियों सहित महिलाओं को भगवा गमछा देकर स्वागत किया गया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर राजन प्रसाद, अरविंद प्रसाद, चंद्रदीप प्रसाद, बालदेव प्रसाद, शंकर राणा,धीरज राणा, रंधीर प्रसाद, बिपिन सिंह,सुषमा देवी, सीमा देवी, अलका साहू, नीलम देवी, अन्नू, शारदा सहित काफी संख्या में सनातनी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें