Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTwo Accused Arrested and Sent to Jail in Bariatu Under Various Charges
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर के निर्देश पर अब्दुल मलिक और मो नेसार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अब्दुल मलिक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि मो नेसार पर पीएनएस मामले में आरोप हैं।
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 31 Aug 2024 12:43 AM
बारियातू। बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर के निर्देश पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल मलिक उर्फ मो० मलिक अंसारी ,ग्राम रतनदाग और मो नेसार ग्राम साल्वे निवासी शामिल हैं। अब्दुल मलिक पर थाना कांड संख्या 48/24 के धारा 65(वन)एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं। जबकि मो़ नेसार पर थाना कांड संख्या 53/24 धारा 303(दो) पीएनएस मामला दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।