बालू घाट का टेंडर नहीं होने से बालू उठाव बंद, विकास कार्य ठप
महुआडांड़ के चैनपुर और अक्सी पंचायत के बालू घाटों से 15 अक्तूबर के बाद बालू उठाव शुरू नहीं हुआ है। सरकार और पंचायत स्तर पर टेंडर न होने के कारण सड़क निर्माण कार्य ठप है। सभी जनप्रतिनिधियों ने डीसी से...
महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के बोहटा नदी और अक्सी पंचायत के अक्सी नदी दो प्रमुख बालू घाट है। ज्ञात हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नयी दिल्ली एवं पर्यावण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश के आलोक में 15 जून से 15 अक्तूबर तक घाट से बालू उठाव बंद था। वहीं 15 अक्तूबर के बाद घाट से बालू उठाव कार्य शुरू कर दिया जाना था, लेकिन इस बार न ही सरकार और न ही पंचायत स्तर से अभी तक बालू घाट की टेंडर किया गया है। बालू उठाव नहीं चालू होने से अबुआ आवास, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्णत: ठप है। सभी जनप्रतिनिधि ने डीसी से बालू घाट का टेंडर कर बालू उठाव को चालू कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।