Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsSA 1 Exams for Classes 9 and 10 Conducted Peacefully at Bariyatu School

एसए 1 की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

बारियातू के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में जैक द्वारा कक्षा 09 एवं 10 की एसए 1 परीक्षा मंगलवार को शांति से संपन्न हुई। कक्षा 09 में 492 में से 481 और कक्षा 10 में 421 में से 400 परीक्षार्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 1 Oct 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

बारियातू। प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में जैक द्वारा आयोजित कक्षा 09 एवं 10 की एसए 1 की परीक्षा शांतिपूर्ण मंगलवार को संपन्न हुई। केंद्राधीक्षक अनिल कुमार कुजूर ने बताया कि जैक द्वारा आयोजित कक्षा 09 एवं 10 की एसए 1 की परीक्षा संपन्न हुई। कक्षा 09 एवं 10 की प्रथम पाली में हिंदी ए, बी,अंग्रेजी व वोकेशनल तथा द्वितीय पाली में गणित,विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। कक्षा 09 के कूल 492 परीक्षार्थी में 481 उपस्थित हुए।11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।इसी तरह कक्षा 10 के कूल 421 परीक्षार्थी में 400 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को कदाचार व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये वीक्षक अजय बैठा,मिथलेश मेहता,उत्तम पांडेय,राकेश सिंह,रामजी प्रसाद,अमरेंसिया कुजूर,लिली सुशीला कुजूर,भीम प्रजापति,बिनोद मिश्रा सहित 41 वीक्षक लगाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें