पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर बालूमाथ में प्रशिक्षण संपन्न
बालूमाथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 से 27 अगस्त तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रशिक्षण दी गई। 36519 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। आंगनबाड़ी सेविका और सहिया...
बालूमाथ,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 25 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने वाली पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण कराई गई। प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि 25 से 27 अगस्त तक 5 वर्ष के बच्चों को सहिया दीदी एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में पल्स पोलियो का खुराक पिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को 26 एवं 27अगस्त को घर-घर जाकर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया दीदी के द्वारा पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बारियातू,हेरहंज, बालूमाथ सभी तीन प्रखण्डों को मिलाकर 36519 बच्चों को पोलियो का दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसके लिए 488 कर्मी व 24 पर्यवेक्षकों का नियुक्त किया गया है। इस मौके पर बीटीटी,सीएचसी के सभी सहिया साथी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।