Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPolice Seize 15 Lakhs in Cash During Vehicle Check in Chandwa Ahead of Elections

चंदवा में यात्री बस में 15 लाख रुपए बरामद

चंदवा में चुनाव को लेकर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान, पुलिस ने एक यात्री बस से लगभग 15 लाख रुपये बरामद किए। यह जांच मिशन स्कूल के पास हुई, जहां 500, 200 और 100 रुपये के बंडलों में कुल 14 लाख 99...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 23 Oct 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

चंदवा, प्रतिनिधि। विस चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी दौरान मंगलवार की सुबह रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मिशन स्कूल के समीप चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक यात्री बस से करीब 15 लाख रुपए बरामद किया है। बता दे कि मंगलवार को चंदवा थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट पर गाड़ियों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान रांची से गढ़वा जा रही यात्री बस की जांच के दौरान बस से रुपयों से भरा एक बैग जब्त किया। पुलिस ने बताया कि बैग में 500, 200 और 100 रुपये के बंडल में कुल 14 लाख 99 हजार रुपये बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बैग को जब्त करते हुए बस में सवार यात्रियों से और बस स्टाफ से पूछताछ की लेकिन बैग किसका है या किसी ने नहीं बताया। इस संबंध में सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी कीमत पर नगद राशि का परिवहन वैध नहीं है। 50 हजार से अधिक रुपए अगर कोई भी व्यक्ति कहीं ले जा रहे हैं तो उसकी निकासी व पैसे का उपयोग कहां करना है। इससे संबंधित कागजात साथ रखना अनिवार्य है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक उक्त जब्त नगद राशि का मालिकाना संबंधी हक कोई भी व्यक्ति के द्वारा दावा प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर चेकिंग पॉइंट पर मजिस्ट्रेट रितेश कुमार, बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी चंदन प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर रंधीर कुमार सिंह, सीआरपीएफ ई 16 बटालियन के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें