बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र को मिला दो नए एम्बुलेंस, ग्रामीणों में खुशी
बालूमाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो नई एंबुलेंस मिली हैं, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। डीएमएफटी मद से एंबुलेंस मिलने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। इससे गंभीर बीमारियों के...
बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो नए एंबुलेंस मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को साधुवाद देते हुए कहा कि आज डीएमएफटी मद से बालूमाथ अस्पताल को दो एम्बुलेंस दी गई है। यह जिला प्रशासन की एक सराहनीय पहल है। इससे लागों को सुविधा सीधे तौर पर मिलेगी। उधर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला प्रशासन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमलोगो गंभीर अवस्था में बीमार पड़े मरीज को रेफर कर बेहतर उपचार के लिए सही जगह पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। बताते चले की दो एम्बुलेंस में एक मोक्ष एम्बुलेंस दी गई है।सड़क दुर्घटना या फिर अन्य किसी बीमारी से मौत होने पर लोगों को उनके घर तक पहुंचाने एवं पोस्टमार्टम कराने में परेशानी का सामना अब यहां के लोगों को नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा ड्रामा सेंटर का भी निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।