Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारNew Ambulances Enhance Healthcare Access in Balumath

बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र को मिला दो नए एम्बुलेंस, ग्रामीणों में खुशी

बालूमाथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो नई एंबुलेंस मिली हैं, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। जिला प्रशासन ने डीएमएफटी मद से एंबुलेंस प्रदान की हैं, जिससे गंभीर बीमार मरीजों को बेहतर उपचार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारFri, 18 Oct 2024 01:39 AM
share Share

बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो नए एंबुलेंस मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को साधुवाद देते हुए कहा कि आज डीएमएफटी मद से बालूमाथ अस्पताल को दो एम्बुलेंस दी गई है। यह जिला प्रशासन की एक सराहनीय पहल है। इससे लागों को सुविधा सीधे तौर पर मिलेगी। उधर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला प्रशासन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमलोगो गंभीर अवस्था में बीमार पड़े मरीज को रेफर कर बेहतर उपचार के लिए सही जगह पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। बताते चले की दो एम्बुलेंस में एक मोक्ष एम्बुलेंस दी गई है।सड़क दुर्घटना या फिर अन्य किसी बीमारी से मौत होने पर लोगों को उनके घर तक पहुंचाने एवं पोस्टमार्टम कराने में परेशानी का सामना अब यहां के लोगों को नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन द्वारा ड्रामा सेंटर का भी निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें