पूजा पंडालों में संध्या आरती में उमड़ रहा भक्तों का रेला
चंदवा में शारदीय नवरात्र के दौरान विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। संध्या आरती के समय भक्तों की संख्या बढ़ रही है, जबकि पूजा पंडालों में माता दुर्गा की सप्तशती...
चंदवा प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं संध्या आरती बेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। चंदवा के दुर्गा मंडल बुधबाजार, पंचमुखी मंदिर दुर्गा पूजा समिति सरोजनगर, दुबेजी क गोला, हरैया कामता, थाना टोली, लुकुईया, ब्राह्मणी, रामपुर, किता समेत सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा की सप्तशती पाठ, भजन- कीर्तन एवं शंख, घंटी की आवाज से क्षेत्र गुंजायमान है। इधर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में प्रतिमा निर्माण व पूजा पंडाल का कार्य अंतिम चरण में है। कलाकार माता के प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।