Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारMysterious Death of Supervisor Kanhaiya Kumar in Aurangabad Investigation Underway

कोलियरी परिसर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर का शव मिला, सनसनी मृतक बिहार राज्य के औरंगाबाद निवासी थे

बालूमाथ के जीरो नंबर काटा के पास 45 वर्षीय कन्हैया कुमार का शव लावारिस अवस्था में मिला। उनके बेटे ने बताया कि पिता ने ड्यूटी के बारे में फोन किया था, लेकिन अगले दिन उन्हें लोडर से एक्सीडेंट की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 10 Oct 2024 02:24 AM
share Share

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ के मगध कोलियरी परिसर स्थित जीरो नंबर काटा के समीप बिहार राज्य के औरंगाबाद निवासी कन्हैया कुमार उम्र 45 वर्ष की लावारिस अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक जय मां अंबे कंपनी के सुपरवाइजर बताए जा रहे हैं। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अनुराग सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर बताया है कि मेरे पिता मंगलवार शाम मेरी मां को फोन कर बताएं कि मेरा अभी शाम में ड्यूटी है। हम सुबह बात करेंगे। जिसके बाद बुधवार की अहले सुबह पिता के मोबाइल नंबर से फोन आया कि आपके पिता का लोडर से एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद हम सह परिवार औरंगाबाद से वाहन पर सवार होकर घटनास्थल मगध कोलियरी के समीप पहुंचे तो देखा कि मेरे पिता मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। और कोयला के ढेर से उनका शव दबा हुआ है। जिसके बाद कुछ लोगों ने मेरे पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक के जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आवेदन में आशंका जताते हुए उनके पुत्र ने कहा कि मुझे शक है कि मेरे पिता को किसी ने मार कर लाश को छिपाने की कोशिश की गई है इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर मुझे न्याय दे। मामले को लेकर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने कहा कि घटना पर स्थानीय थाना को आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक व्यक्ति का मौत कैसे हुआ है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें