Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारMost Streets and Drains in Balumath Block in Dilapidated State Residents Demand Immediate Repairs

प्रखंड के अधिकांश मोहल्ले की सड़कें और नाली जर्जर

बालूमाथ प्रखंड के अधिकांश मोहल्लों की सड़कें और नालियाँ जर्जर स्थिति में हैं। ग्रामीणों ने प्रखंड और जिला प्रशासन से मरम्मत की मांग की है। बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि पंचायत सचिव मुखिया को 15 में वित्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 28 Aug 2024 06:26 PM
share Share

बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के अधिकांश मोहल्ले की सड़कें व नाली जर्जर स्थिति में हैं। आलम यह हैं कि इन सड़कों पर पैदल चलना भी दूभर हो गया हैं। प्रखंड मुख्यालय के न्यू बस स्टैंड के पीछे की सड़क और नाली दोनों जर्जर है। वहीं रहमत नगर का पीसीसी और नाली भी क्षतिग्रस्त है। वन विभाग होते हुए झरीवा टोला तक की पीसीसी सड़क और पुलिया गार्डवाल क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां दर्जनों जगह गड्ढे हो गए हैं। मुरपा रोड से चंदवा रोड निकालने वाली पीसीसी सड़क भी जर्जर हो गई है। बाजारटांड़ की स्थिति इतनी बदहाल है कि आदमी तो दूर जानवर भी यहां खड़ा या रहना पसंद नहीं करते हैं। हर ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने की प्रखंड और जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से बनानें की मांग किया है। इस संबंध में बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत सचिव मुखिया को 15 में वित्त मद एवं डीएमएफडी मद से नियम अनुकूल उपयोगी योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की कोशिश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख