आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का धरना दूसरे दिन भी जारी
महुआडांड़ में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। सेविकाओं ने कहा कि उनकी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन अनिश्चितकालीन रहेगा। इसमें वेतन, मानदेय और सेवानिवृत्ति...
महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहयिका का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रखंड परिसर गेट में सुबह से ही सभी सेविका, सहायिका धरना पर बैठे थे। सभी सेविकाओं ने कहा कि प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। बताया कि सभी सेविका एवं सहायिका के 8 सूत्रों मांगों को लेकर जैसे पारा शिक्षकों के सम्मान वेतन वैसा मानदेय दिया जाए। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ससमय वेतन दिया जाए। सेवानिवृत्त के बाद 10 लाख सेविका का, पांच लाख सहयिका का एवं पेंशन के रूप में मानदेय का फिफ्टी परसेंट भुगतान समेत कई मांग आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा किया जा रहा हैं। मौके सैकड़ो सेविका सहायिका मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।