बरवाडीह के आईटीआई के छात्रों को होती है दूसरी जगह पढ़ाई
बरवाडीह के अखरा स्थित आईटीआई कॉलेज में छात्रों की पढ़ाई चंदवा और लातेहार में हो रही है। कॉलेज में कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्र नाराज हैं। 20 सूत्री अध्यक्ष मो. नसीम अंसारी ने छह साल पहले उद्घाटन...
बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के अखरा स्थित आईटीआई कॉलेज के छात्रो की चंदवा और लातेहार में तकनीकी की पढ़ाई हो रही है। अखरा के आईटीआई कॉलेज को सिर्फ नाम के लिए खोला जाता है। वास्तव में इस आईटीआई कॉलेज में अब तक कोई व्यवस्था नही की जा सकी है। जो तकनीकी की पढ़ाई करने वाले छात्रो के लिए मजाक जैसा माना जा रहा है। प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष मो0 नसीम अंसारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि करीब छह साल पहले इस आईटीआई कॉलेज भवन का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था,लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक इस आईटीआई कॉलेज में न शिक्षक और न ही पढ़ाई के लिए लैब आदि की व्यवस्था हो पाई है। जबकि करोड़ो रूपये से बने आईटीआई कॉलेज सह छात्रावास वर्षों से बेकार की तरह पड़ा हुआ है। उन्होंने इस आईटीआई कॉलेज में ही छात्रों की पढ़ाई और रहने के लिए सारी व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।