कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु
चंदवा में दुर्गा पूजा समिति कामता अलौदिया द्वारा सप्तमी के दिन ठाकुरबाड़ी पूजा पंडाल से कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिलाओं और बच्चियों ने राजा तालाब कामता तक कलश लेकर पैदल यात्रा की। पूजा के बाद...
चंदवा,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी पूजा पंडाल से दुर्गा पूजा समिति कामता अलौदिया के तत्वावाधान में सप्तमी को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओ के साथ-साथ बच्चियों ने पूजा पंडाल से कलश लेकर राजा तालाब कामता तक पैदल यात्रा किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के पश्चात् श्रद्धालुओं ने कलश मे जल भरकर मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा तक गाजे बाजे के साथ वापस आ कर अपनी पुजन यात्रा पुरी की। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा मां दुर्गा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजयमान हो उठा। पूजन कार्य के पश्चात् कलश यात्रा में शामिल सभी भक्तो को पूजा समिति के द्वारा प्रसाद ग्रहण कराया गया। उक्त कलश यात्रा में पूजा समिति के संरक्षक संतोष कुमार सिंह, बिहारी सिंह, जितेंद्र कुमार, विक्रम लाल, रूपेश कुमार समेत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।