Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारJharkhand Backward Classes Commission Meeting Addresses District Issues

जिला के विभिन्न समस्याओं के शिकायत आयोग को मिला

झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक रामगढ़ के सर्किट हाउस में हुई। अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं जैसे कि जमीन, मत्स्य विभाग, और न्यूनतम मजदूरी के मामलों की समीक्षा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 19 Sep 2024 07:03 PM
share Share

लातेहार प्रतिनिधि। रामगढ़ के सर्किट हाउस के सभागार में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिला के विभिन्न समस्याओं के शिकायत आयोग में दिया गया था। उसके निष्पादन हेतु जिले के संबंधित अधिकारियों को बिंदुवार रूप से हर समस्या की सुनवाई की गई। जिसमें विशेष रूप से जमीन से संबंधित जिसमें दोहरी जमाबंदी, सीसीएल, भूअर्जन विभाग द्वारा भुगतान में अनियमिता शामिल हैं। इस मामले को संबंधित विभाग के अधिकारियों को कारवाई के लिए भेज दिया गया। इसके अलावा मत्स्य विभाग, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कल्याण विभाग, निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत नामांकन, श्रम विभाग में न्यूनतम मजदूरी भुगतान नहीं करने मामले की समीक्षा करते हुए कारवाई का निर्देश दिया गया। बैठक में आयोग के सदस्य नंदकिशोर मेहता, सदस्य लक्ष्मण यादव, सदस्य सचिव केके सिंह, डीसी चंदन कुमार, डीडीसी रोबिन टोप्पो, एसी कुमारी गीतांजलि, डीएसओ रंजीत टोप्पो, डीटीओ मनीषा, डीपीआरओ मनीषा कुमारी सिंह, एलआरडीसी दीप्ति प्रियंका कुजूर, डीईओ नीलम समेत जिला के सभी अंचल अधिकारी समेत कई पदाधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें