Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारIntensive Vehicle Inspection Campaign in Balumath Ahead of Elections

बालूमाथ में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

बालूमाथ में मंगलवार को चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। दो चेक नाका लगाए गए, जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे हैं। मुख्य रूप से पैसे, शराब और हथियारों की जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 23 Oct 2024 04:23 AM
share Share

बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ में मंगलवार को भी सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। प्रखंड मुख्यालय में दो जगह पर चेक नाका लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिसके तहत पहली चेकनाका बालूमाथ मूरपा मोड के पास और दूसरा बालूमाथ वन विभाग कार्यालय के सामने लगाई गई है। जहां पर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा वाहन जांच के दौरान मुख्य रूप से पैसा,शराब,हथियार की जांच की जा रही है। ताकि चुनाव कार्य में किसी तरह का बाधा या अशांति उत्पन्न नहीं हो। वाहन जांच अभियान के दौरान जिन वाहनों की जांच की जारी है। उसकी वीडिओ ग्राफी भी कराया जा रही है। जांच अभियान में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में अरविंद कुमार, रवि अनिल राम तथा विनोद उरांव के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की ओर से जयनाथ मेहता,मनोज कुजूर और विनय सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है। उधर सोमवार देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव बालूमाथ पहुंचकर निर्वाचन कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें