Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारHundreds of UCO Bank Account Holders Denied Benefits Under Chief Minister Manya Samman Yojana

यूको बैंक के खातेधारी मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से वंचित

लातेहार में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ पाने से सैकड़ों यूको बैंक के खातेधारी वंचित हैं। भुईयां टोला की महिलाएं दो महीनों से डीसी कार्यालय के चक्कर काट रही हैं, लेकिन अभी तक कोई किश्त नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 18 Sep 2024 05:11 PM
share Share

लातेहार,प्रतिनिधि। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ पाने से सैकड़ों यूको बैंक के खातेधारी वंचित हैं। शहर के राजहार स्थित भुईयां टोला के सैकड़ों ग्रामीणों को अभी तक एक भी किश्त की राशि नहीं मिली है। जबकि विभाग द्वारा दूसरी किश्त की राशि भेजी जा रही है। इस संबंध में सुनीता देवी, राजमनिया देवी, सीता देवी, रूबी देवी, मानव देवी,उषा देवी, बिंदू देवी, गुड़िया देवी,राजकुमारी,रिझो कुमारी समेत कई महिलाओं ने बताया कि दो महीना से अंचल और डीसी कार्यालय चक्कर लगाकर थक चुके हैं। परंतु अभी तक एक भी किश्त की राशि अकाउंट में नहीं आया हैं। महिलाओं ने आगे कहा कि इस संबंध में डीसी को भी एक आवेदन सौंपा गया था ,परंतु फलाफल शून्य रहा। महिलाओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर महिलाओं के खाते में प्रति माह एक हजार रूपया देने की दावा करती है, परंतु मंईयां सम्मान योजना का राशि नहीं आने पर हम सभी महिलाएं ठगा महसूस कर रहे हैं। इधर इस संबंध में यूको बैंक के मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि कुछ लाभुकों के खाते में पैसा आया है,जबकि कुछ कुछ लाभुक अभी भी इस योजना से वंचित हैं। हालांकि सारा डिटेल बैंक द्वारा जमा कर दिया गया है,परंतु पैसा क्यों नहीं आ रहा है ,इसकी जानकारी नहीं है। वहीं इस संबंध में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के प्रभात रंजन चौधरी ने कहा कि अकाउंट में त्रुटि के कारण कुछ लाभुकों का पैसा नहीं जा पाया था, जिसका सुधार कर लिया गया है, जिनका खाते में पैसा नहीं गया है। जल्द ही लाभुकों के खाते में उन्हें दोनों किश्त की राशि चली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें