Formation of Matri Bharti at Saraswati Vidya Mandir Empowering Women s Participation मातृ भारती का गठन, रितु रानी पांडे बनी अध्यक्ष , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsFormation of Matri Bharti at Saraswati Vidya Mandir Empowering Women s Participation

मातृ भारती का गठन, रितु रानी पांडे बनी अध्यक्ष

लातेहार के सरस्वती विद्या मंदिर में मातृ भारती का गठन शनिवार को प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में माताओं ने हिस्सा लिया और रितु रानी पांडे को अध्यक्ष बनाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 18 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
मातृ भारती का गठन, रितु रानी पांडे बनी अध्यक्ष

लातेहार, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर पथ के वंदना सभागार में शनिवार को प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी की अध्यक्षता में मातृ भारती का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती, ओम, भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों की माताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मातृ भारती के अध्यक्ष के रूप में रितु रानी पांडे, संरक्षक ज्योति चौधरी, संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी एवं 10 माताओं ने मातृ भारती सदस्य की सदस्यता ली। कुल 50 माताएं बैठक में शामिल हुई। मातृ गोष्ठी में प्रधानाचार्य ने कहा कि मातृ भारती महिलाओं की सामाजिक , राष्ट्रीय सहभागिता एवं सक्रियता को बढ़ाने का कार्य करती है।

इस अवसर पर मातृ गोष्ठी के नवनियुक्त अध्यक्ष रितु रानी पांडे ने मातृ गोष्ठी की महता को रेखांकित करने का कार्य की। उन्हे प्रधानाचार्य समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं दी। मौकेपर कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।