Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDDC Reviews MCMC Activities to Combat Fake News in Latehar

एमसीएमसी कोषांग के तहत किए जा रहे कार्यों की गई समीक्षा

लातेहार में डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह ने एमसीएमसी कोषांग की गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में मीडिया प्रमाणन और प्रबंधन पर चर्चा की गई। पेड न्यूज और फेक न्यूज पर नजर रखने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 16 Oct 2024 11:45 PM
share Share
Follow Us on

लातेहार,संवाददाता। डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी, एमसीएमसी कोषांग सुरजीत कुमार सिंह ने एमसीएमसी कोषांग के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उन्होंने एमसीएमसी कोषांग की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए मीडिया प्रमाणन तथा मीडिया प्रबंधन से संबंधित तथ्यों पर चर्चा की गई। पेड न्यूज , फेक न्यूज की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पर विशेष निगाह रखने के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमिटी को जिम्मेवारी दी गई है। जिसके लिए एमसीएमसी कोषांग का भी गठन किया गया है। इस कोषांग को सुचारू रूप से संचालन कर जिले में संचालित न्यूज चैनलों, अखबार में छपी खबरों और अन्य विज्ञापनों पर विशेष नजर रखने का कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंदन, समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें