Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारDC Garima Singh Ensures Fair Conduct of JSSC Chowkidar Exam in Latehar

जेएसएससी, चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई संपन्न

लातेहार में डीसी गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जेएसएससी चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के सफल संचालन के लिए बैठक हुई। उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने की बात कही और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 18 Sep 2024 11:42 AM
share Share

लातेहार,संवाददाता। डीसी गरिमा सिंह की अध्यक्षता में (जेएसएससी), चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में बुधवार को बैठक किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक, सेंटर ऑब्जर्वर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं। बैठक में जेएसएससी, चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु परीक्षा केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने का निदेश दिया गया। उन्होने केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। डीसी ने परीक्षा केंद्रों में ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। जेएससीसी परीक्षा 21 सितंबर शनिवार एवं 22 सितंबर (रविवार) को पूर्वाह्न 08:30 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक तीन पालियों में होगी। लातेहार जिला में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जबकि चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 19 सितंबर दिन (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 11:30 बजे तक एक पाली में होगी। लातेहार मुख्यालय में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 2104 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख