Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारCyclone Dana Hits Latehar Heavy Rain Causes Disruptions

चक्रवाती तूफान दाना से तीसे दिन भी हुई बारिश

लातेहार में चक्रवाती तूफान 'दाना' का तीसरे दिन असर देखने को मिला। सुबह से रात तक बारिश और काले बादल रहे। बारिश के कारण बाजार में भीड़ कम रही, और कई क्षेत्रों में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 27 Oct 2024 03:01 AM
share Share

लातेहार, प्रतिनिधि। दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान “दाना” का असर तीसरे दिन शनिवार को जिला मुख्यालय मे देखने को मिला। अहले सुबह से लेकर देर रात तक आसमान में अचानक काले बादल छाए रहें और फवारें के भाांति बारिश होती रही। बारिश के कारण बाजार में भीड़भाड़ नहीं थी। वहीं बारिश के कई शहर के शिवपुरी मोहल्ला ,बाजारटांड़,बाईपास मोड,गिजनियाटांड़ मोड समेत कई जगहों पर सड़क पर पानी जमा हो गये। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान बारिश से बचने के लिए लोग आसपास के दुकानों व असियानों में अपने आप को छिपाते भी नजर आये। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम में परिवर्तन होने का पूर्वानुमान लगाया गया हैं। इधर चक्रवातीय बारिश से कहीं भी फसल को नुकसान होने की सूचना नही मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें