सीआरपीएफ 214 बटालियन ने निकाली हर घर तिरंगा मार्च और बाइक रैली
आजादी के 78वें वर्ष को मनाने के लिये लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये सीआरपीएफ की 214 वीं बटालियन के द्वारा बुधवार
लातेहार। आजादी के 78वें वर्ष को मनाने के लिये लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिये सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन के द्वारा बुधवार को शहर में हर घर तिरंगा मार्च व बाइक रैली निकाली गयी। कमाडेंट केडी जोशी ने कैंप के मुख्यालय से इस तिरंगा मार्च व बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली डालडा फैक्ट्री, नवरंग चौराहा, स्टेशन रोड, मार्केट से गुजरते हुए 214 बटालियन सीआरपीएफ कैम्प में वापस पहुंची। इस रैली में शामिल रणधीर कुमार झा, द्वितीय कमान अधि ने बताया कि रैली का उद्देश्य जनता के बीच देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढाना हैं। न्हे यह बताना था कि एक राष्ट्र के रुप में झंडे को सामूहिक रुप से घर पर फहराना न केवल तिरंगें के साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक है । यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे मे जागरुकता बढाने के लिये की गई है। कहा कि यह तिरंगा हमारे देश की शान है। इस तिरंगे के लिए कितने ही जाने व अनजाने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। तिरंगा यात्रा के दौरान न सिर्फ जवान वरन आम लोगों मे भी काफी जोश दिखायी पड़ी। रैली में डॉ स्रोत गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी , सन्दीप कुमार शर्मा समेत कई जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।