Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारCorruption Unveiled in Ambitious Mango Gardening Scheme 158 Plants Missing

आम बागवानी योजना के तहत पौधों की आपूर्ति में धांधली की बू

बेतला पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने आम बागवानी योजना के तहत 1416 पौधों की आपूर्ति का आदेश दिया था। लेकिन वितरण के दौरान 158 पौधे गायब पाए गए। इस पर मुखिया ने लाभुकों को पौधे कम दिए और कुछ पौधे अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 8 Sep 2024 06:31 PM
share Share

बेतला प्रतिनिधि । सरकार की अति महत्वाकांक्षी आम बागवानी योजना में जमकर खेल किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बेतला पंचायत की मुखिया मंजू देबी ने लातेहार के पौधा आपूर्तिकर्ता को कुल 1416 आम का पौधा आपूर्ति करने का आदेश दिया था । वहीं आपूर्तिकर्ता ने मांग के मुताबिक सभी 1416 पौधे की आपूर्ति करा दिए की सूचना भी मोबाईल से मुखिया को दी। पर इसका खुलासा रविवार को तब हुआ जब लाभुकों को पौधा वितरण के दौरान 158 पौधे घट गए। नतीजतन पौधों की संख्या कम होने के कारण मुखिया ने लाभुकों को 112 की जगह 110-110 की संख्या में कुल 11 लाभुकों को वितरण किए जाने और शेष 48 पौधों को खुद के पास सुरक्षित रखे जाने की जानकारी दी।इस तरह आम बागवानी योजना के तहत पौधों के आपूर्ति में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने की बू आने की खबर लोगों में खूब चर्चित है। हालांकि इसबारे में बरवाडीह के बीडीओ से संपर्क करने की कोशिश की, पर संपर्क नहीं हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें