Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBJP Prepares for Change Yatra in Latehar with Upcoming Road Show by Manoj Tiwari and Ravi Kishan

चंदवा,महुआडांड़ व बारियातू में परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

लातेहार में भाजपा मंडल की बैठक हुई, जिसमें परिवर्तन यात्रा की तैयारी की गई। 25 सितंबर को चंदवा में फिल्म स्टार मनोज तिवारी और सांसद रवि किशन का रोड शो होगा। पूर्व विधायक प्रकाश राम ने इस यात्रा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 21 Sep 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

लातेहार हिटी। चंदवा,महुआडांड़ व बारियातू में परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा मंडल की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। चंदवा में बैठक अमित कुमार की अध्यक्षता में जयहिंद पुस्तकालय में हुई। जबकि बारियातू में मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह व महुआडांड़ में मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक की शुरुआत की गई। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व विधायक सह परिवर्तन यात्रा के मंडल प्रभारी प्रकाश राम एवं मंडल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे मौजूद थे। बैठक में मंडल अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 25 सितंबर बुधवार को चंदवा में फिल्म स्टार सह दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और गोरखपुर के सांसद रवि किशन का चंदवा में रोड शो होना सुनिश्चित हुआ है। पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा झारखंड में सरकार बदलकर अपनी सरकार बनाने का परिवर्तन का संकल्प है। इसे सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सशक्त होकर लग जाना है । जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि पूरे झारखंड में परिवर्तन यात्रा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। आगामी विस चुनाव में लातेहार विधानसभा की सीट पर जीत पक्की करनी है। उक्त कार्यक्रम में मंच संचालन दीपक निषाद ने भी तथा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा चंदवा मंडल के पश्चिमी जिला परिषद सरोज देवी ने की। जिला महामंत्री अमलेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दिन बारियातू प्रखण्ड के सभी भाजपाई को बालुमाथ टमटम टोला मोड़ पहुंचकर अतिथियों का स्वागत करते हुए सभा स्थल तक ले जाना है। मौके पर लातेहार विधानसभा प्रभारी अविनाश वर्मा ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेम कुमार सिंह,पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें