Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहार12-year-old Boy Found Dead in River Another Incident Claims Two Lives in Balumath

बलबल नदी में बहे मासूम का शव धमधमीया के बसुरिया नदी के चट्टान से किया गया बरामद

बालूमाथ थाना क्षेत्र के बलबल नदी में बहे 12 वर्षी मासूम का शव बरामद, साथ ही हहारो नदी में नहाने के दौरान दो लोग डूबे, एक का शव बरामद। दूसरी घटनाओं में दो महिलाओं के शव भी मिले। क्षेत्र में मातम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 13 Aug 2024 12:19 PM
share Share

बालूमाथ। थाना क्षेत्र के बलबल नदी में बहे 12 वर्षी मासूम विवेक उरांव का शव मंगलवार को रांची जिले के खेलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमधमीया ग्राम से सटे बसुरिया नदी के चट्टान के एक गढ्ढे से बरामद किया गया l विवेक उरांव बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशनपुर ग्राम निवासी किशनदेव उरांव का एकलौता पुत्र है, जो रविवार की देर शाम बलबल नदी को पार करने के दौरान दो महिलाओं के साथ बह गया था। दोनों महिलाएं आपस में विवेक उरावं की एक दादी और एक चाची लगती थी l जो बलबल नदी से सटे जंगल में बकरी चराकर देर शाम लौट रहे थे। इसी दौरान नदी में अचानक आई तेज बहाव में तीनों बह गए l जिनका शव सोमवार को बरामद थाना क्षेत्र के सीमांत नदी से बरामद किया गया था l मृतक महिलाओं में बिशुनपुर ग्राम निवासी मनीजर उरांव की पत्नी बसंती देवी एवं माड़ों उरांव की पत्नी फूलों देवी है lइधर इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का बुरा हाल है l जबकि पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल देखने को मिल रहा है l मालूम हो कि रविवार की शाम दो महिलाओं के साथ तीन लोग करीब सौ बकरा व बकरियां के साथ बह गये थे l जिसमें बकरियों का अब तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है l

नहाने के दौरान हहारो नदी के बसरिया गढा में एक युवक समेत दो डूबे एक का शव बरामद, दूसरे कि तालाश जारी

इधर मंगलवार की दोपहर बालूमाथ थाना क्षेत्र के हहारो नदी के बसरिया गढा में नहाने के दौरान एक युवक समेत दो लोग डूब गये l जिनकी पहचान मुरपा पंचायत अंतर्गत जीपुआ ग्राम निवासी मोहम्मद जैनुल अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र शाहबाज अंसारी एवं नौशाद अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र फरहान अंसारी के रूप में हुई है l जिसमें नहाने के दौरान डूबे मो़ शाहबाज अंसारी के शव को स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया l जबकि फरहान अंसारी की तलाश की जा रही है l जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनों अन्य लोगों के साथ हहारो नदी के बसरिया गढा में नहाने गए थे। इसी दौरान वे फिसल कर नदी के तेज बहाव में चले गए और इस घटना के शिकार हो गये l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख