राजेश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तिलैया जूनियर्स किया अपने नाम
राजेश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल डोमचांच और तिलैया जूनियर्स के बीच खेला गया, जिसमें तिलैया जूनियर्स ने 2-0 से जीत हासिल की। पहले हाफ में एक गोल और दूसरे हाफ में एक और गोल कर तिलैया जूनियर्स...
डोमचांच, निज प्रतिनिधि । चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान परिसर में रविवार को आयोजित राजेश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डोमचांच बनाम तिलैया जूनियर्स के बीच खेला गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद थी। फाइनल मुकाबले को तिलैया जूनियर्स ने 2-0 से जीत दर्ज किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में हार्फ टाइम में तिलैया जूनियर्स ने एक गोल मारकर बढ़त बना लिया। जबकि दूसरे हाफ की शुरुआत में तिलैया जूनियर्स ने एक और गोल कर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। मैच के आखिरी तक डोमचांच की टीम ने गोल करने का काफी प्रयास किया, लेकिन गोल करने में असफल रहा। इससे तिलैया जूनियर्स की टीम ने रोमांचक मुकाबले को दो गोल कर फाइनल अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच विक्की कुमार को दिया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रु,ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका मृत्युंजय कुमार,बालगोविंद यादव,सुजीत कुमार और कमेंट्री रघु, राहुल ने निभायी। टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व मुखिया सह समाजसेवी सुरेश कुमार ने की थी। मौके पर समाजसेवी राजकुमार यादव,रूपेश यादव,सुदेश मोदी,अरशद खान,नवनीत ओझा,अजय मोदी, विनय मोदी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।