Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाSupport for Sanitation Workers Strike in Kodarma Amid Demands

सफाईकर्मियों की हड़ताल का सीटू ने किया समर्थन, निकाला जुलूस

छह सूत्री मांगों को लेकर 23 अगस्त से निकाय कर्मियों की जारी बूमियादी हड़ताल के समर्थन में कोडरमा हनुमान मंदिर चौक से कोडरमा बाजार होते हुए नगर पंचायत

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 11 Sep 2024 12:03 PM
share Share

कोडरमा, संवाददाता । छह सूत्री मांगों को लेकर 23 अगस्त से निकायकर्मियों की बेमियादी हड़ताल के समर्थन में कोडरमा हनुमान मंदिर चौक से कोडरमा बाजार होते हुए नगर पंचायत कार्यालय तक सफाईकर्मियों ने जुलूस निकाल नारेबाजी की। इसमें झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कोडरमा गांधी चौक पर लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन अध्यक्ष मुरारी मोहन यादव की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा हुई। आंदोलन का समर्थन करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि सफाईकर्मियों की हड़ताल के 20 दिन बाद भी झारखंड सरकार नींद में है। पूरे राज्य में शहरों की सफाई व्यवस्था ठप है। सड़कों पर कुड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है। नगर निकाय के दैनिक वेतनभोगी, आउटसोर्सिंग सफाईकर्मियों की मांग जायज है। ये लोग समाज का सबसे निचला काम करते हैं, जो कोई नहीं करना चाहता है, लेकिन इन्हें उचित सम्मान और समान काम का समान वेतन नहीं मिलता। पदाधिकारियों द्वारा इनका शोषण बंद होना चाहिए। काम के दौरान दुर्घटना होने पर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हो। केंद्र सरकार श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड कानून लाकर मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है। इसके खिलाफ मजदूर संगठनों का एकजुट संघर्ष जारी है। इस मजदूर विरोधी कानून को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। सभा को सीटू के महेन्द्र तुरी, मुरारी मनोहर यादव, सियाराम, राजेश दास, कन्हैया कुमार, पवन कुमार ने संबोधित किया। जूलूस में राधेश्याम दास, मनीष कुमार, किसुन दास, अजय दास, भागी दास, सनोज भुइयां, दुर्गी दास, कैलाश दास, सन्नी, विक्की, सुनील, केदार, हिरामन, बालदेव, राजेश मेहतर, किसुन दास, गोलू, अमर, रवि, मंजू, लीलो, सरिता, मुन्नी, टुनुवा, मीना, सविया, रीतू, देवंती, लीला, मालो, मीना, अमला, रेणु, चंदवा, कविता सहित दैनिक वेतनभोगी,आउट सोर्सिंग सफाई कर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें