21 को भारत बंद को लेकर बैठक, रूपरेखा पर चर्चा
चंदवारा में रविवार को एससी-एसटी की बैठक हुई जिसमें सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आरक्षण खत्म करने के प्रस्ताव के खिलाफ 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया गया। अधिवक्ता बिरजू पासवान ने क्रीमी लेयर और नॉन...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत पूर्वी पंचायत सचिवालय के परिसर में रविवार को चंदवारा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि संजय दास की अगुआई में एससी-एसटी की बैठक हुई। अध्यक्ष मनोज दास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार एसी-एसटी के संवैधानिक अधिकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है। इसके विरोध में देशभर में 21 अगस्त को दलित वर्ग द्वारा भारत बंद बुलाया है। अधिवक्ता बिरजू पासवान ने क्रीमी लेयर और नॉन क्रिमीलेयर को सरल शब्दों में परिभाषित किया। एससी-एसटी के सक्रिय सदस्यों ने जुलूस में अधिक से अधिक संख्या जुटाने की बात कही। अध्यक्षता दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज दास और संचालन अनिल रविदास ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।