सैनिक स्कूल तिलैया का धूमधाम से मना 61वां स्थापना दिवस, पारितोषिक व पुरस्कारों का वितरण
(फोटो: 1 में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते मुख्य अतिथि प्राचार्य व अन्य अतिथि, फोटो: 2 में समापन कार्यक्रम के दौरान अतिथिगण, स्कूल शिक्षक
चंदवारा निज प्रतिनिधि सैनिक स्कूल तिलैया में सोमवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। 16 सितंबर 1963 को स्थापित यह महान शिक्षण संस्थान अपना 61वां स्थापना दिवस मनाया। बता दें कि पिछले छह दशक से सैनिक स्कूल तिलैया की शौर्य- गाथा भारत के गगन में विकरित हो रही है। पिछले साठ वर्षों की अद्भुत पुनरावृत्ति के क्रम में प्रातः काल से ही स्कूल परिसर, आतिथ्य भाव में पुलकित और स्थापना के गौरव को संभाले दृष्टिगत हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी सह प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सियामा, वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक समेत अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा अमर तिलैयन स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर किया गया। स्कूल के संस्थापक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लेग स्मिथ को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। अपने स्वागत-भाषण के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक ने सभी को स्कूल के वर्षगांठ की बधाई दी और स्कूल के स्वर्णिम पलों को साझा किया। उन्होनें बताया कि अभी भी सैन्य-छात्रों की निवर्तमान पीढ़ी कितनी रचनात्मक व प्रयोगधर्मा बनकर अपने कार्य का निष्पादन कर रही है।
देश में विभिन्न पदों को सुशोथित कर चुके स्कूल के पूर्व छात्र सम्मानित
इस दौरान पारितोषिक और पुरस्कारों का वितरण कार्यक्रम किया गया। इसमें भारत के गणमान्य पदों को सुशोभित कर चुके पूर्व छात्रगण क्रमशः मेजर अमिताभ राज अकादमिक व बास्केटबाल ट्रॉफी बोर्ड परीक्षा टॉपर्स को, बास्केटबाल के छह खिलाड़ियों को, आरके स्मृति स्पोर्ट्समैन ट्रॉफी के अंतर्गत 15 हजार रु और प्रमाणपत्र दो छात्रों को दिया गया। कर्नल योगेंद्र स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लिए तीन हजार रु,प्रमाणपत्र एक छात्र को, कर्नल परेश आनंद पुरस्कार के लिए चार हजार रु,प्रमाणपत्र, मेजर मनोज स्कॉलरशिप अंतर्गत 12 हजार 500 रु,प्रमाणपत्र पांच छात्रों को, प्रकाश झा संपूर्ण शुल्क स्कॉलरशिप चार सैन्य-छात्रों को,हिंदी पखवाड़ा निबंध लेखन कुल छह विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के लिए राजगीर गृह को प्रथम पुरस्कार
जबकि हाउसों के बीच क्रीडा-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए नालंदा हाउस को कॉक हॉउस घोषित किया गया। सर्वोत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए गौतम हाउस ने प्रथम स्थान पर वर्चस्व बनाए रखा। उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के लिए राजगीर गृह को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
शिक्षक गुरू-सम्मान से सम्मानित
शिक्षक समूह में कंप्यूटर विभाग के वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार, गणित विभाग से प्रतीक पांडेय, एसएस पालित,संगीता, शिवमंगल ठाकुर, अमित कुमार को गुरु- सम्मान से सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं को किया प्रात्साहित
इस दौरान स्कूल के पूर्व छात्र की ओर से स्कूल के सबसे पहले बैच के छात्र रह चुके वयोवृद्ध देवदत्त लाहिरी, सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता रामनाथ सिंह,आईआईटी कानपुर में कार्यरत प्रो. रविप्रिय ने सैन्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। स्कूल की विजय-ध्वजा के लिए अधिक से अधिक कीर्तिमान स्थापित करते रहने की बात कही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
इस दौरान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य ने समस्त स्कूल परिवार को इस शुभ दिवस की बधाई दी और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वप्रथम रहते हुए समाज,राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।