Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाRPF Seizes 300 kg of Illegal Firewood from Asansol Memu Express

ट्रेन में तीन क्विंटल जलावन लकड़ी बरामद

झुमरी तिलैया में अप आसनसोल मेमू एक्सप्रेस के गुरपा स्टेशन पर आरपीएफ ने तीन क्विंटल अवैध जलावन लकड़ी बरामद की। यात्रियों की शिकायत पर चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। किसी यात्री ने लकड़ी पर अपना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 16 Oct 2024 01:49 AM
share Share

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। अप आसनसोल मेमू एक्सप्रेस के गुरपा स्टेशन पहुंचने आरपीएफ द्वारा ट्रेन की चेकिंग के दौरान तीन क्विंटल जलवान लकड़ी को बरामद किया गया। इस संबंध में आरपीएफ ने बताया कि यात्रियों के द्वारा शिकायत किया गया कि कुछ अवैध जलावन लकड़ी कोच में लोड किया गया जिससे, उन्हें यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों के शिकायत पर बल सदस्य द्वारा लकड़ी के बावत यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी यात्री ने उस लकड़ी पर अपना दावा नहीं किया। लिहाजा उक्त लावारिस लकड़ी को गुरपा स्टेशन पर उतरा गया व जब्ती सूची बनाते हुए जंगल विभाग को सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें