रजिस्ट्री कार्यालय खुला पर पहले दिन में जमीन की एक भी रजिस्ट्री नहीं
पहले दिन ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट नहीं होने से रजिस्ट्री कार्यालय में 1 जून को सन्नाटा पसरा रहा और एक भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। हालांकि रजिस्ट्रार और कार्यालय के स्टाफ जमे रहे। संभवत: दो जून से...
पहले दिन ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट नहीं होने से रजिस्ट्री कार्यालय में 1 जून को सन्नाटा पसरा रहा और एक भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। हालांकि रजिस्ट्रार और कार्यालय के स्टाफ जमे रहे। संभवत: दो जून से जमीनों की रजिस्ट्री में तेजी आएगी। पहले की तरह अब निबंधन कार्यालय में अनावश्यक भीड़ भीड़ नहीं दिखेगी। बदला-बदला कार्यालय दिखेगा। निबंधन पदाधिकारी रूपेश कुमार सिन्हा के मुताबिक पूरे कार्यालय को सेनेटायज करा दिया गया है और इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि निबंधन कार्यालय में सिर्फ पार्टी को ही प्रवेश की अनुमति है,वह भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे व्यक्ति ओटीपी जनरेट कर निबंधन का कार्य आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब लोगों को स्टांप जोड़ना पड़ेगा। दरवाजे पर सैनिटाइजर की व्यवस्था कर दी गयी है। प्रवेश से पूर्व पहले लोगों के हाथों को और बायोमेट्रिक डिवाइस को भी सेनिटाइज किया जाएगा। जमीन खरीदने,बेचने वाले और गवाह को बारी-बारी से अपॉइंटमेंट लेकर अंदर आने की अनुमति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।