Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाPolice Martyrs Day Observed in Chandwara Tribute to Fallen Soldiers

शहीद दिवस पर चंदवारा पुलिस लाईन में कार्यक्रम, एसपी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

चंदवारा में पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी अनुदीप सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में 21 अक्टूबर को लद्दाख में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 Oct 2024 01:48 AM
share Share

चंदवारा निज प्रतिनिधि पुलिस लाइन चंदवारा में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसपी अनुदीप सिंह शामिल हुए। इस दौरान एसपी के साथ ही मौजूद डीएसपी, एसडीपीओ व अन्य ने वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी। मौके पर एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 21 अक्टूबर को जब सीआरपीएफ के बीस जवानों की टोली पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में लद्दाख में गश्ती कर रही थी। उसी समय घात लगाकर चीनी सेना ने हमला कर दिया था। इस हमले में दस जवान वीर गति को प्राप्त हो गए थे। इस घटना के बाद शहीद वीर जवानों की याद में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। वर्तमान समय में आतंकवाद, उग्रवाद व अपराधी हमारे देश व राज्य के विकास व आतंरिक शांति के लिए चुनौती बने हुए हैं। इन सभी से लोहा लेना हम सभी पुलिसकर्मियों का नैतिक कर्तव्य है। एसपी ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सतगावां के शहीद आईटीबीपी के जवान संतोष पासवान के पिता देवनारायण पासवान व अन्य परिजनों को सम्मान दिया गया। साथ ही वीर शहीदों को याद करते हुए झारखंड के वीर सपूत हवलदार चौहान हेमरोम, आरक्षी सिकंदर सिंह, सुकन राम व रामदेव महतो व अन्य को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, मेजर विधान चंद्र शर्मा, चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, मुकेश रवि, रामजी यादव, सरोज वर्मा, नंदलाल महतो, संटू टुड्डू व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें