Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाPensioners Meeting Calls for Pending Salary Resolution and Building Maintenance

पेंशनर समाज की बैठक में प्रवरण वेतनमान की मांग

कोडरमा में पेंशनर समाज की बैठक हुई, जिसमें माध्यमिक शिक्षकों के लंबित प्रवरण वेतनमान का निस्तारण करने की अपील की गई। बैठक में पेंशनर समाज के भवन की साफ-सफाई और रंग-रोगन की जरूरत पर भी चर्चा हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 11 Sep 2024 11:34 AM
share Share

कोडरमा, संवाददाता । पेंशनर समाज की बैठक बुधवार को अध्यक्ष नारायण मोदी की अध्यक्षता में पेंशनर समाज के कार्यालय में हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षकों का लंबित प्रवरण वेतनमान का निस्तारण करने की अपील की। बता दें कि इस संबंध में राज्य के कई जिलों के अहर्ताधारी शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान दिया जा चुका है। डीसी से मांग की गई कि पेंशनर समाज के आवंटित भवन में साफ- सफाई और रंग-रोगन की जरूरत है। इस संबंध में पेंशन अदालत में भी डीसी की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। जबकि दिवंगत पेंशनर सोमर साहू की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में अध्यक्ष नारायण मोदी, सचिव नारायण सिंह, यदुनंदन प्रसाद, राजेंद्र सिंह, सुभाष प्रसाद, नारायण मोदी, बलदेव मोदी, रामनरेश चौधरी, राजेंद्र मिष्टकार, सीता प्रसाद, उर्मिला देवी आदि मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख