Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाNCC Camp Promotes Discipline and Social Responsibility among 600 Cadets in Jharkhand

एनसीसी छात्रों का12 दिनी नेशनल लेवल कैंप के नौंवे दिन विविध कार्यक्रम आयोजित

चंदवारा में चल रहे 12 दिनी एनसीसी शिविर के नौवें दिन 600 छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। कैंप का उद्देश्य अनुशासन, पर्यावरण सुरक्षा और समाज सेवा को बढ़ावा देना है। एनसीसी अधिकारी राजेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 24 Oct 2024 02:06 AM
share Share

चंदवारा, निज प्रतिनिधि। नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वावधान में सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में चल रहे 12 दिनी एनसीसी शिविर के नौवें दिन बुधवार को विभिन्न राज्यों से आए 600 एनसीसी छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए। कैंप हजारीबाग ग्रुप के ग्रुप कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सेना मेडल के मार्गदर्शन में आयोजित है। कमांडेंट राजेश करेल विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट के साथ महत्वपूर्ण बातें साझा करते हुए कहा कि एक भारत- श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य अनुशासन, पर्यावरण सुरक्षा और समाज सेवा है। उन्होंने कैडेटों को पर्यावरण की रक्षा करने, पेड़ लगाने, दुर्घटना में घायल लोगों को बिना डर के उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाने, एनसीसी कैडेट को भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार रहने, राष्ट्र निर्माण में भाग लेने, नारी का सम्मान करने,सशस्त्र बलों में करियर चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश के जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक भारत- श्रेष्ठ भारत कैंप के महत्व को कैडेट को समझाया। मौके पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सीके दुबे ,व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर संतोष कुमार, एनसीसी ऑफिसर मुकेश कुमार, डॉ देवाशीष द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके बाद वॉलीबॉल, खो-खो प्रतियोगिता, रंगोली,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें