Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNCC Camp Kicks Off 650 Cadets from Various States Unite for Cultural Exchange

सैनिक स्कूल में 12 दिनी एनसीसी शिविर शुरू, देश के विभिन्न राज्यों से 650 कैडेट पहुंचे

चंदवारा में 12 दिनी एनसीसी शिविर की शुरुआत हुई, जिसमें 650 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के बीच संस्कृति और परंपराओं का आदान-प्रदान करना है। विभिन्न गतिविधियों जैसे वेपन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 16 Oct 2024 01:59 AM
share Share
Follow Us on

चंदवारा, निज प्रतिनिधि। नेशनल लेवल कैंप एक भारत- श्रेष्ठ भारत-1 बिहार-झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में सैनिक स्कूल तिलैया परिसर में मंगलवार से 12 दिनी एनसीसी शिविर शुरू हो गया। शिविर ग्रुप हेड क्वार्टर हजारीबाग के कमांडर राजेश केरल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सिंह मिडिल के मार्गदर्शन में आयोजित है। शिविर के पहले दिन भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों से आए 650 एनसीसी कैडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। इसके तहत जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख, बिहार,झारखंड के विभिन्न के क्षेत्रों से आए कैडेट के आगमन के बाद शिविर में रहने की संक्षिप्त व्यवस्था की गई। शिविर में भिन्न-भिन्न राज्यों से 12 एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, चार गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर, जूनियर कमीशन ऑफिसर, परमानेंट इंस्ट्रक्टर कैंप के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। एक भारत- श्रेष्ठ भारत शिविर के एनसीसी ऑफिसर सह नोडल ऑफिसर मीडिया लेफ्टिनेंट संतोष कुमार ने बताया कि एक भारत- श्रेष्ठ भारत कैंप का मुख्य उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट एक- दूसरे राज्य के संस्कृति, परंपरा, रीति- रिवाज का शिविर के जरिए आदान-प्रदान होता है। शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भिन्न-भिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट को विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने का अवसर मिलता है। इसके अंतर्गत वेपन डिस्प्ले स्पोर्ट्स, नेशनल इंटीग्रेशन, अवेयरनेस प्रोग्राम, रीजनल फेस्टिवल ग्रुप, सॉन्ग ग्रुप, डांस क्विज, इंटर ग्रुप एक्टेंपोर, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि गतिविधियां की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें