Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाNCC Camp in Jharkhand Empowering Youth through Workshops and Cultural Programs

कैंप के छठे दिन एनसीसी छात्र विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यशाला में हुए शामिल

नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में सैनिक स्कूल तिलैया के परिसर में चल रहे 12 दिनी एनसीसी शिविर के छठे दि

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 20 Oct 2024 07:34 PM
share Share

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वावधान में सैनिक स्कूल तिलैया परिसर में चल रहे 12 दिनी एनसीसी शिविर के छठे दिन रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत पीटी और से हुई। इस दौरान बेंगलुरु से आई एक्स्पा ग्रुप एनसीसी एक्सचेंज पार्टिसिपेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की टीम लीडर पूजा और हितेंद्र ने एनसीसी छात्रों को आत्मविश्वास और स्पष्ट अभिव्यक्ति का विकास, भारत के युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने, पूर्व एनसीसी छात्रों के लिए मंच बनाने, अंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देने, सेल्फ एनालिसिस, क्रिटिकल थिंकिंग जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। कार्यशाला में एक भारत- श्रेष्ठ भारत शिविर के डिप्टी कैंप कमांडेंट सीके दुबे ने नेशनल इंटीग्रेशन लाइफ इन आर्म्ड फोर्स पर विशेष व्याख्यान दिया। गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज, प्रीति प्रभा विभिन्न राज्यों से आए 12 एनसीसी ऑफिसर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी काफी जोश और उत्साह के साथ करायी जा रही है। गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर सह कल्चरल कोऑर्डिनेटर रिचा राज ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा और कलाओं के प्रदर्शन से एक- दूसरे की संस्तुतियों को समझने आपसी सहयोग और टीमवर्क की भावना को काफी बल मिलता है। शिविर को सफल बनाने में शिविर के नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार आलोक कुमार, सूबेदार एएन ठाकुर, सूबेदार सुदीप सरकार, सूबेदार चंद्रहास, सूबेदार घसीटाराम, 45 झारखंड बटालियन के समस्त स्थायी इंस्ट्रक्टर,45 झारखंड बटालियन के समस्त कार्यालय कर्मचारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें